‘भारत के वीर’ ट्रस्ट को मिली मंजूरी, शहीदों के परिवारों को मिलेगी मदद

Please Share

नई दिल्ली: भारत के वीर शहीदों के परिजनों के लिए केंद्र सरकार ने एक नई पहल की शुरूवात की है। केंद्र सरकार ने “भारत के वीर”की स्थापना की है। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। इस माध्यम से आम नागरिक शहीदों के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान कर सकते हैं।

इस ट्रस्ट की खास बा'भारत के वीर' ट्रस्ट को मिली मंजूरी, शहीदों के परिवारों को मिलेगी मदद 2 Hello Uttarakhand News »त यह है कि इसमें दी गई राशि पर आयकर नहीं देना होगा। इस ट्रस्ट की स्थापना का मुख्य उद्देश्य सभी नागरिकों को योगदान देने और शहीद हुए सशस्त्रबल कर्मीयों के परिवारों को सहायता देने के लिए की गई है।  केंद्रीय गृह सचिव की अध्यक्षता में 7 ट्रस्टी के साथ इस ट्रस्ट का गठन किया गया है। गृहमंत्री ने ट्वीट कर जानकारी दी कि अभिनेता अक्षय कुमार और पूर्व राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियन पुलेला गोपीचंद को ट्रस्ट का ट्रस्टी बनाया गया है।

पिछले साल अप्रैल महीने में गृह मंत्रालय ने ‘भारत के वीर’ पहल की शुरुआत की थी। राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर बताया कि इस पहल की सफलता शानदार रही है और अब इस पहल को औपचारिक रूप से पंजीकृत ट्रस्ट बना दिया गया है।

You May Also Like