देहरादून: मंगलवार को आरक्षण के विरोध में भारत बंद का प्रदेश भर में मिला-जुला असर दिखा। राज्य भर में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की थी और एहतियातन के तौर पर देहरादून में धारा-144 लागू कर दी गई। सोशल मीडिया पर भी पुलिस-प्रशासन ख़ास तौर पर नज़र बनाये हुए है। इस दौरान अब तक किसी बड़ी घटना की ख़बर नहीं है।
वहीँ भारत बंद को लेकर सभी जिलों में बंद का मिला-जुला असर देखने को मिला। जहाँ देहरादून में बाज़ार सामान्य रूप से खुले रहे, वहीँ भारत बंद के समर्थन में अल्मोड़ा के सामान्य और ओबीसी जाति के लोगो ने भी भारत बंद का समर्थन करते हुए बाजार बंद रखा और चैघानपाटा में स्थित गांधी पार्क में आरक्षण हटाये जाने की मांग को लेकर धरना दिया। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि, आरक्षण का लाभ नहीं बल्कि, इससे देश को हानी हो रही है। देश का प्रतिभाशाली युवा जो अपने देश में अपनी सेवाएं देना चाहता है, वह नहीं दे पा रहा है और विदेशों में जाकर नौकरी करने को मजबूर है। आरक्षण का लाभ केवल प्रभुत्व रखने वाले दलित समाज के लोगों को मिल रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि, सिर्फ दस वर्ष के लिए आरक्षण लागू किया गया था, लेकिन आज इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी आरक्षण नही हटाया गया है। उन्होने कहा कि राजनीति पार्टी भी आरक्षण के नाम पर राजनीति कर रही है। सिर्फ वोट बैंक के खातिर आरक्षण को नही हटाया जा रहा है।