नाटिघंम: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच गुरूवार को खेला जाएगा। इस सीरीज को दो सर्वश्रेष्ठ वनडे टीमों की जंग माना जा रहा है, जिनकी नजरें अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप पर टिकी हैं। दोनों टीमों के बीच ये मैच शाम 5 बजे से ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम में खेला जाएगा।
भारतीय टीम अपने विजयी क्रम को इस प्रारूप में भी जारी रखना चाहेगी। वहीं, इंग्लैंड की टीम टी-20 सीरीज की हार से बाहर निकल कर अपने घर में वापसी के इरादे से उतरेगी। भारत ने हाल ही में आयरलैंड को दो मैचों की टी-20 की सीरीज में 2-0 से मात दी। उसके बाद इंग्लैंड को तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया। अगले साल विश्व कप भी इंग्लैंड में ही होना है। ऐसे में भारत के लिए यह सीरीज अपने आप को परखने का बेहतरीन मौका है। ये मैच इसलिए भी खास माना जा रहा है, क्योंकि आईसीसी रैंकिंग में दुनिया के टॉप 20 खिलाड़ियों में से 8 खिलाड़ी इस सीरीज में खेलते दिखाई देंगे। ऐसे में सीरीज और मुकाबला हाईवोल्टेज होने वाला है।