देहरादून: कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन ने गुरूवार को कांग्रेस भवन में एक प्रेस कांफ्रेन्स का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार बेवजह गौ संरक्षण के मुद्दे को उछालने का काम कर रही है। उन्होंने सरकार पर गाय को लेकर समवेदनहीनता का आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस ने गौ वंश का अधिनियम बनाया था और बीजेपी सरकार बेवजह इस मुद्दे को उछालने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार पर हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर के गौ पालक का 410 करोड़ का बक़ाया है। उन्होंने बीजेपी सरकार को सलाह देते हुए कहा कि अगर वाकई सरकार को गायों की चिंता है तो सरकार राज्य के वेटनरी अस्पतालों में सरकार गौ वार्ड और गौ आईसीयू बनाए जिससे गायों की सुरक्षा का खास ख्याल रखा जाए। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा जिलाधिकारी के पत्र लिखकर वेटनरी अस्पताल में गौ वार्ड और आईसीयू बनाने के लिए निवेदन किया गया है। उन्होंने कहा कि वो मंगलौर विधानसभा के अंतर्गत गौ वार्ड और आईसीयू बनाने के लिए तैयार हैं जिसके लिए उन्होंने अपनी विधायक नीधि से बात की है।