खटीमा: सीमान्त क्षेत्र खटीमा में गुरूवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया। ब्लॉक सभागार में आयोजित इस सम्मेलन में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने भी शिरकत की। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओँ ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया।
कार्यक्रम में पहुंचे अजय भट्ट ने अपने भाषण में मोदी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी लोगों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से गरीब,पिछड़ा व निचला तबका लाभान्वित हो रहा है। इस अवसर पर अजय भट्ट ने उज्ज्वला योजना के तहत दर्जनों लाभार्थियों को गैस चूला व सिलेंडर का वितरण भी किया। वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा संगठन द्वारा केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा संगठन सूबे में जगह जगह लाभार्थी सम्मेलन इसलिए करा रहा है जिससे की ये पता चल सके कि केंद्र की योजनाओं का कितने लोगों को लाभ मिल रहा है और कितने लोग योजनाओं के लाभ से वंचित है। साथ ही वंचित लोगों को इन सम्मेलनों के माध्यम से केंद्र की योजनाओं से लाभान्वित भी किया जा रहा है। साथ ही अजय भट्ट ने यह भी कहा कि भाजपा के लोग प्रदेश के कोने-कोने में जाकर दौरा कर रहे है।