भाजपा को हराने के लिए कुर्बानी देने को तैयार अखिलेश, लिया बड़ा फैसला…

Please Share

लखनऊ: 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों में खलबली मची हुई है। कोई जनता को लुभाने की कोशिश में जुटा है तो कोई गठबंधन के जरिये चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है। हाल ही में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बसपा के साथ गठबंधन को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

दरअसल अखिलेश यादव ने मायावतीभाजपा को हराने के लिए कुर्बानी देने को तैयार अखिलेश, लिया बड़ा फैसला... 2 Hello Uttarakhand News » की पार्टी बसपा के साथ गठबंधन जारी रखने की बात कही है। अखिलेश ने आगामी 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए बसपा के साथ गठबंधन जारी रखने का फैसला किया है। जिससे अब ये साफ हो गया है कि 2019 लोकसभा चुनाव सपा और बसपा मिलकर लड़ेंगी।  अखिलेश ने कहा कि 2019 में बीजेपी को हराने के लिए वो किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि अगर 2019 में भाजपा को हराने के लिए उन्हें कुछ सीटों का त्याग भी देना पड़े तो वो इसके लिए भी तैयार है। वहीं उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हाल ही में हुए कैराना और नूरपुर में चुनाव प्रचार करने के बाद भी बीजेपी को उपचुनावों में करारी हार का सामना करना पड़ा जो बीजेपी के लिए एक बहुत बड़ी हार है। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी को हराने के लिए हर संभव कोशिश करने का भी दावा किया है। गौरतलब है कि यूपी में कुल 80 संसदीय सीटें है।

You May Also Like