देहरादून: पुलिस ने हरिद्वार में भागवानपुर के पास सिकराड़ा गांव से 130 किलो गौ मांस बरामद किया है। पुलिस ने एक आरोपी को भी मौके से गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने जंगल में जाकर पहले गाव को बांधा और फिर रात में उसे काट डाला। मांय को आसपास के क्षेत्र में बेचने की तैयारी चल रही थी।
डीआईजी गढ़वाल के निर्देश पर एसएसपी हरिद्वार के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस ने भगवानपुर थाने के ग्राम सिकरौड़ा में इमरान के घर पर दबिश दी। इस दौरान पुलिस टीम को मौके पर लगभग 130 किलो गौ मांस मिला। पुलिस ने मौके से एक अभियुक्त इमरान को गिरफ्तार किया। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उसने अपने दोस्ता के साथ मिलकर रात को जंगल में अपने ही गांव के सन्नवर के साथ मिलकर जंगल में एक गाय काटी।
सन्नवर अपने हिस्से का मांस लेकर बेचने जा चुका था, जबकि इमरान बेचने के लिए मांच का पैक करने की तैयारी में था। आरोरियों के खिलाफ भगवानपुर थाने में उत्तराखंड गौ वंश संरक्षण अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है। दूसरे आरोपी को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस की मानें तो दूसरे आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।