देहरादून: उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर भाजपा के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा में केवल औपचारिकता बची है। माना जा रहा है कि नैनीताल सीट को छोड़कर बाकी सभी सीटों पर नाम तय हो चुके थे। नैनीताल सीट पर कंफ्यूजन की स्थिति बनी हुई थी, लेकिन वहां से भी अजय भट्ट के नाम पर मुहर लग गई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अजट भट्ट को दिल्ली बुलाया गया है। इससे माना जा रहा है कि उनके नाम पर मुहर लग चुकी है। संभवतः आज शाम तक भाजपा प्रत्याशियों के नामों को एलान कर सकती है, जिसमें उत्तराखंड की पांचों सीटों पर भी नामों को एलान कर दिया जाएगा।
जहां तक पौड़ी गढ़वाल सीट का मसला है। वहां से भाजपा के राष्ट्रीय सचिव तीरथ सिंह रावत का नाम लगभग अंतिम हो चुका है। टिहरी सीट पर सीटिंग सांसद माला राजलक्ष्मी शाह, हरिद्वार सीट पर रमेश पोखरियाल निशंक और अल्मोड़ा सीट से अजय टम्टा के नाम तय माने जा रहे हैं। सभी नामों को औपचारिक एलान होना बाकी है।