श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में बुधवार से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा को भारी बारिश की वजह से रोक दिया गया है। बुधवार को हुई तेज बारिश से कई जगह पर रास्ते खराब हो चुके हैं, जिसके चलते प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए अमरनाथ यात्रा को रोक दिया है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
वहीं यात्रियों ने उम्मीद जताई है कि जल्द यात्रा को फिर से शुरू कर दिया जाएगा। बता दें कि कड़ी सुरक्षा के बीच अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था बुधवार को जम्मू कश्मीर से रवाना हुआ था। जम्मू से पहले जत्थे में पहलगाम मार्ग के लिए 1904 और बालटाल मार्ग के लिए 1091 श्रद्धालु शामिल है। वहीं, बालटाल मार्ग के लिए रवाना हुए कुल 1091 यात्री शामिल है। अमरनाथ यात्रा के लिए सभी श्रद्धालु खासा उत्साहित है। वहीं आतंकी हमले को देखते हुए प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए पैरामिलिट्री फोर्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस, एनडीआरएफ और सेना के सुरक्षाकर्मीयों को तैनात किए गया हैं। इसके अलावा इस यात्रा में ड्रोन कैमरों से भी नजर रखी जा रही है।