देहरादून: उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का अवसर मिलने जा रहा है। उत्तराखंड के दस को-ऑपरेटिव बैंकों में 442 पदों पर भर्ती का मौका दिया गया है। योग्यतानुसार इन पदों के लिए 20 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।
यहाँ भर्ती केवल उत्तराखंड मूल के युवाओं के लिए है। केवल उत्तराखंड मूल के युवा ही इसमें हिस्सा ले सकते हैं। भर्ती के लिए आवेदक की आयु एक जनवरी 2019 को 21 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।
उक्त भर्ती में क्लर्क कम कैशियर, जूनियर ब्रांच मैनेजर, सीनियर ब्रांच मैनेजर पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त विवि से ग्रेजुएशन होना जरूरी है। साथ ही कम-से-कम छह माह का कंप्यूटर कोर्स भी होना चाहिए। वहीँ डिप्टी जनरल मैनेजर पद के लिए इकोनॉमिक्स या कॉमर्स में पीजी डिग्री भी जरूरी है। भर्ती के लिए हरिद्वार, रुड़की, देहरादून, हल्द्वानी, नई दिल्ली, चंडीगढ़, बरेली और यमुनानगर में भर्ती केंद्र होंगे।
इन को-ऑपरेटिव बैंकों में डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड देहरादून, हरिद्वार डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड रुड़की, नैनीताल डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड हल्द्वानी, चमोली डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड गोपेश्वर, कोटद्वार डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, कोटद्वार, उत्तरकाशी डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड उत्तरकाशी, अल्मोड़ा डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड अल्मोड़ा, ऊधमसिंह नगर डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड रुद्रपुर, टिहरी गढ़वाल डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड टिहरी और पिथौरागढ़ डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड पिथौरागढ़ शामिल हैं।
क्लर्क कम कैशियर के कितने पदों के कुल 305 में से देहरादून में 41, हरिद्वार 28, टिहरी 30, उत्तरकाशी 20, कोटद्वार 29, चमोली 53, अल्मोड़ा 30, ऊधमसिंह नगर 22, पिथौरागढ़ 26 और नैनीताल में 26 पद हैं।
वहीँ जूनियर ब्रांच मैनेजर के कुल 104 पदों में से देहरादून में 09, हरिद्वार 04, टिहरी 14, उत्तरकाशी 07, कोटद्वार 08, चमोली 19, अल्मोड़ा 14, ऊधमसिंह नगर 13, पिथौरागढ़ 13 और नैनीताल में 03 पद हैं।
इसके आलावा सीनियर ब्रांच मैनेजर के कुल 23 पदों में से देहरादून में 04, टिहरी 03, उत्तरकाशी 02, कोटद्वा 01, चमोली 04, अल्मोड़ा 02, ऊधमसिंह नगर 02, पिथौरागढ़ 03 और नैनीताल में 02 पद हैं।
डिप्टी जनरल मैनेजर में कुल 10 पद हैं।
full detail official website:
इन पदों के ऑनलाइन आवेदन के लिए इस लिंक पर जाएं: https://ibpsonline.ibps.in/dcbukvpsep18/