देहरादून: उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा उच्च न्यायालय, नैनीताल के अधीनस्थ न्यायालयों (जिला न्यायालयों एवं परिवार न्यायालयों) में समूह ‘ग’के अन्तर्गत कनिष्ठ सहायक के रिक्त 288 पदों और आशुलिपिक/वैयक्तिक सहायक के रिक्त 41 पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन के लिए विज्ञप्ति जारी की गई। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रारम्भ तिथि 16 सितम्बर से शुरू की गई और आज 15 अक्टूबर को अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी। लेकिन इसके लिए अभ्यर्थियों की परेशानी यह रही कि, अंतिम दिन आयोग की वेबसाइट पर OTR भरने में तकनीकी परेशानी पेश आ रही थी। जिससे इसके लिए युवाओं को आवेदन से वंचित रहने का डर था, हैलो उत्तराखंड न्यूज़ ने युवाओं की इस परेशानी को प्रमुखता से प्रकाशित किया। जिसके बाद आयोग ने इसका संज्ञान लेते हुए अंतिम तिथि को बढाकर 20 अक्टूबर कर दिया है। आयोग के इस फैसले से युवाओं को बड़ी राहत मिली है।
बता दें कि, आयोग द्वारा OTR (One Time Registration) को अनिवार्य कर दिया गया है, जिन अभ्यर्थियों द्वारा OTR प्रोफाइल नही भरे गये हैं, उन्हें आवेदन पत्र भरने के पूर्व OTR भरना अनिवार्य है।