अल्मोड़ा: प्रदेश में बेरोजगारी, पलायन, लचर शिक्षा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से उत्तराखण्ड परिवर्तन पार्टी आगामी 1 सितम्बर से 9 नवम्बर तक प्रदेशव्यापी जागरूकता अभियान चलाएगी। अल्मोड़ा में दो दिनों तक चली उत्तराखण्ड परिवर्तन पार्टी की चिंतन बैठक में यह निर्णय लिया गया। इस चिंतन बैठक में राजधानी गैंरसैण को लेकर भी बात की गई जिसमें प्रदेशभर से कई चिंतकों ने हिस्सा लिया।
बैठक के दौरान उत्तराखण्ड परिवर्तन पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष पी.सी. तिवारी ने बताया कि आज देश में बांटने वाली जहरीली राजनीति हो रही है। वहीं उत्तराखण्ड में राज्य बनने के 17 साल बाद भी उत्तराखण्ड राज्य की जो अवधारणा थी उसमें भाजपा और कांग्रेस ने जनता को सिर्फ छला है। उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस के खिलाफ एक विकल्प के तौर पर आगामी 2022 के चुनाव में परिवर्तन पार्टी उभर कर सामने आएगी जिसके लिए 1 सितम्बर से 9 नवम्बर तक प्रदेशभर में जनजागरुकता अभियान चलाया चलाएगी। इसमें लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य समेत कई मुद्दों को लेकर जनता को जागरुक किया जाएगा।