बेंगलुरुः बेंगलुरु में चल रहे एयरो इंडिया शो के दौरान एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ है। जिस जगह पर शो चल रहा है, उसके पार्किंग एरिया में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी की एक-एक करके करीब 300 कारें जल गई हैं। जानकारी के मुताबिक पार्किंग में खड़ी एक कार में आग लगने से यह हादसा हुआ। फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।
आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं। पार्किंग की सुविधा खुले मैदान में थी जहां सूखे घास में तेजी से आग की लपटें फैल गईं। आग से आसमान में चारों ओर धुंए का गुबार है। धुंए की वजह से एरो इंडिया शो को फिलहाल के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फायर ब्रिगेड बाकि कारों को पार्किंग से हटाकर आग को बढ़ने से रोकने की कोशिश कर रही है। फायर ब्रिगेड के अफसर के मुताबिक तेज हवा और सूखी घास की वजह से आग इतनी तेजी से फैल गई।