बागेश्वर: शहर मुख्यालय में गुलदार की आहट से लोग दहसत में हैं। घटना ज्वालादेवी मुहल्ले मजियाखेत की है। गुलदार की धमक की जानकारी तब पता चली जब पूर्व प्रधान मजियाखेत मंजू बिष्ट के आवास पर लगे सीसीटीवी कैमरे में इस गुलदार की तस्वीरे कैद हुई।
वीडियो फूटेज में साफ़तोर पर देखा जा सकता है। कि किस तरह से एक गुलदार बेधड़क होकर आवास के आँगन में दाखिल होता है। बेख़ौफ़ होकर अपने शिकार को ढूंढता है और अपने साथ ले जाता है। इसी बीच एक काला कुत्ता भागकर अपनी जान बचाता है। गुलदार वापिस इस काले कुत्ते की फ़िराक में सीढ़ियों पर नज़र आता है। गुलदार के शिकार की वीडियो कैमरे में कैद हुई। जिसके बाद हर कोई हैरान है। स्थानिय लोगों ने वन विभाग से रेशम फार्म में पिंजरा लगाने की मांग की। साथ ही वार्ड वासियों ने नगर पालिका से ज्वालादेवी वार्ड में अंधेरे वाले इलाक़े में स्ट्रीट लाइट जल्द लगवाने की मांग की है।