रायपुर: कोरोना वायरस के कारण लगाए लॉकडाउन के कारण सड़कों पर सन्नाटा है, जिससे जंगली जीव आराम से खुले में घूम रहे हैं। वे न केवल अपने इलाकों में घूम रहे हैं बल्कि बाहर भी घूम रहे हैं।
इसी कड़ी में परवीन कस्वां आईएफएस (भारतीय वन सेवा पर्यावरण) ने एक ट्वीट शेयर किया है जिसमे उन्हने छत्तीसगढ़ के एक मंदिर का एक वीडियो शेयर किया है जिसमे दो भालू कूड़ेदान के साथ खेल रहे हैं।
साथ ही परवीन कस्वां ने लिखा है “मंदिर बंद हैं, इसलिए इन सुस्त भालू को कोई भोजन नहीं मिल रहा है। यहां छत्तीसगढ़ में मंदिर में दो भालू कूड़ेदान या उसके साथ खेलते हुए। यहां छत्तीसगढ़ में मंदिर में दो भालू कूड़ेदान के साथ संघर्ष करते हुए या उसके साथ खेल रहे हैं। इसीलिए यह सुझाव है कि जंगली जानवरों को भोजन नहीं दिया जाना चाहिए। व्हाट्सएप के माध्यम से एक दोस्त द्वारा भेजा गया।”
Temples are closed. So sloth bears are not finding any food. Coming & going back. Here two scrambling the dustbin or playing with it in temple in Chattisgarh. That is why it is suggested that wild animals should not be provided food. Sent by a friend via whatsapp. pic.twitter.com/ke131vrYz3
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) April 13, 2020