मुंबई: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली पर बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए सहमति बनती नजर आ रही है। अगर वो बीसीसीआई के अध्यक्ष बन जाते हैं तो उनका अध्यक्ष के रूप में कार्यकाल महेज 10 महीने के लिए ही होगा।
47 साल के गांगुली अभी दो साल दो माह से बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पद पर काम कर रहे हैं। जस्टिस लोढ़ा समिति की सिफारिशों के तहत तीन साल के कार्यकाल के बाद वह कूलिंग ऑफ पीरिडय में चले जाएंगे।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मुंबई में हुई बैठक के दौरान हंगामे के भी खबर हैं। सौरव गांगुली को उपाध्यक्ष पद पर लड़ाने की बात की गई, लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया।वहीं, आईपीएल के चेयरमैन पूर्व क्रिकेटर बृजेश पटेल हो सकते हैं, जो पहले बोर्ड अध्यक्ष पद की दावेदारी में आगे चल रहे थे।