बागेश्वर: बागेश्वर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड को बीसीसीआई द्वारा मान्यता मिलने के बाद उत्तराखंड की क्रिकेट टीम अब अपने नाम से रणजी खेलेगी। क्रिकेट खेल प्रेमियों ने खेलमंत्री अरविंद पांडे, सीएयू के अध्यक्ष पीसी वर्मा और बीसीसीआई के फैसले का स्वागत किया।
वहीं क्रिकेट प्रेमियों में इस खेल को लेकर काफी उत्साह नजर आ रहा है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बागेश्वर के अध्यक्ष सुरेश सिंह सोनियाल ने कहा कि यह उत्तराखंड के इतिहास में सुनहरा दिन है। उन्होंने कहा कि आज के समय में हर घर में क्रिकेट पर चर्चा होती है। उत्तराखंड राज्य बनने के 18 वें साल में बीसीसीआई ने उत्तराखंड को रणजी मान्यता दे दी है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के बेहतर भविष्य के लिए यह सुनहरा मौका है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में बागेश्वर जनपद से मनीष पांडे और कमलेश नगरकोटी आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट में जनपद और राज्य का नाम रोशन कर रहे है।