देहरादून: पुलिस ने झारखंड में मॉब लिंचिंग में मारे गये मुस्लिम युवक तरबेज के हत्यारों को फांसी की सजा की मांग करना मुफ्ती रईस को महंगी पड़ गई है। मुस्लिम समुदाय के साथ प्रदर्शन के बाद मुफ्ती ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्टें कीं। जिसका संज्ञान लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गुरुवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने देहरादून में प्रदर्शन किया था, जिसमें शहर काजी और जमीयत उलेमा-ए-हिंद के महानगर अध्यक्ष मुफ्ती रईस अहमद कासमी भी शामिल थे। प्रदर्शन के बाद दिए उनके बयान पर सवाल उठ रहे थे।
बयानों को भड़काऊ भाषण माना जा रहा था। सोशल मीडिया पर चल रहे उनके बयानों का संज्ञान लेकर कोतवाली में आईपीसी 153 ख और 505 ख धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाली प्रभारी शिशु पाल नेगी ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।