बागेश्वर: बारिश-बर्फबारी से आम जनजीवन अस्तव्यस्त, उत्तरायणी मेले में खलल

Please Share
बागेश्वर: बागेश्वर जिले के कपकोट ब्लॉक के पिंडर घाटी के उच्च हिमालयी क्षेत्र से लगे गांवों में बर्फबारी हो रही है। वहीं निचले इलाकों में बारिश जारी है। बारिश और बर्फबारी से ठंड में इजाफा हो गया है। बर्फबारी के चलते जिले के दो सड़क मार्ग बाधित हो गए हैं। जिन्हें खोलने के लिए जेसीबी मशीन लगवाई गयी है। वहीं बारिश कड़ाके की ठंड  के चलते उत्तरायणी मेला भी प्रभावित हुआ है।
मौसम विभाग का बारिश और बर्फबारी के अलर्ट एक बार फिर सटीक साबित हुआ है। जिले में देर रात से बारिश और बर्फबारी जारी है। आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल से मिली जानकारी के अनुसार, अब तक बागेश्वर में 17.50 एमएम, गरुड़ में 12.50 एमएम व कपकोट में 25 एमएम बारिश दर्ज की गई है। वहीं किमु, गोगिना में 3 से 4 इंच और बदियाकोट, धुर, विनायक में 1 फ़ीट बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के चलते कपकोट तहसील में किमु, लीती, हम्प्टीकापरी, रातिरकेती, गोगिना में विद्युत बाधित है। विभाग द्वारा विद्युत सुचारू करने का कार्य किया जा रहा है। वहीं बर्फबारी के कारण रिखाड़ी- वाछम मोटर मार्ग बाधित है। जेसीबी मशीन से बर्फ हटाने का कार्य जारी है। वहीं बागेश्वर-गिरेछिना मोटर मार्ग बारिश के चलते मलवा आने से बंद हो गया है। लगातार मलवा आने के चलते सड़क खोलने की कार्रवाई शुरू नहीं हो पाई है। वहीं शामा-लीती-गोगिना व शामा-नौकुड़ी-मोटर मार्ग हल्के वाहनों के लिए खोल दिया गया है। इन मार्गों पर अभी भी भारी वाहनों की आवाजाही बंद है। बारिश ने उत्तरायणी मेले के रंग में भी भंग डाल दिया है। बारिश के चलते झूले-चरखे रुके हुए हैं। वहीं मेले में बाहर से आये व्यापारी निराश नजर आ रहे हैं।

You May Also Like