बागेश्वर: इस साल बरसात सीजन में जिले में भारी बारिश के चलते सरकारी विभागों को भी खासा नुकसान उठाना पड़ा है। बागेश्वर ज़िले के अलग-अलग विभागों को कुल 16 करोड़ की परिसम्पत्तियों का नुकसान हुआ है। जिनमें ग्रामीण सड़कों एवं ऊर्जा निगम को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है।
शासन को नपद हुए नुकसान की रिपोर्ट भेज दी गई है। साथ ही अन्य सभी विभागों ने नुकसान की रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी है। सीडीओ की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने सभी विभागों को पुनर्निर्माण के लिए बजट आवंटित कर दिया है। सभी बन्द पड़ी हुई सड़कों को मशीनों के जरिये खुलवाया जा रहा है। ककपोट ब्लॉक के जिन इलाकों में जमीनें खिसकने की जानकारी है। उन जगहों पर स्थिती का आकलन करने के लिए भू-वैज्ञानिक टीमें भेजी जा रही हैं।