रूद्रप्रयाग: ग्रामीण क्षेत्रों की लाइफ लाइन कहे जाने वाले मोटर मार्ग लगातार बन्द हो रहे हैं बारिश के चलते मोटर मार्गों पर पुस्तों के टूट जाने व पहाडियों से मलबा पत्थर गिरने से बार-बार मोटर र्माग बन्द हो रहे हैं जिससे ग्रामीणों को आवागमन करने में दिक्कतें आ रही हैं। बरसात के दौरान हर समय मोटर मार्गों को खुला रखने के प्रशासन के सारे दावे फेल होते दिख रहे हैं। प्रशासन का ध्यान महज राष्ट्रीय राजमार्गों पर टिका हुआ है और ग्रामीण मार्गों के बन्द होने से सैकडों गांवों के लोग घरों में कैद होकर रह गये हैं। यहां तक की ग्रामीणों को रोजर्मरा की सामाग्री जुटाने के लिए भी कई किमी पैदल चलकर आना जाना पड़ रहा है।
रूद्रप्रयाग में लगातार हो रही बरसात के चलते 11 ग्रामीण मोटर मार्ग बन्द चल रहे हैं जिसके चलते वाहनों के पहिए थमे हुए हैं। यहां ग्रामीणों का भी जिला मुख्यालय से सम्पर्क पूरी तरह से कटा हुआ है। इसके अलावा मोटर मार्ग बन्द होने से बाजारों पर भी सीधा प्रभाव देखा जा सकता है। और पिछले डेढ़ माह से व्यापार में भी भारी मंदी बनी हुई है। जिले में गुप्तकाशी-कालीमठ, जाबरी-जयकण्डी, बन्दरतोली-मवाण गांव, सिरांई-नन्दवाण गांव, रुद्रप्रयाग-चोपडा कुरझण, रैतोली-जशोली, जखनोली-कुरझण, कोटी-बढमा, कोट-लौंगा व काण्डई-कमोल्डी मोलखाखाल मोटर मार्ग बन्द चल रहे हैं। मार्ग बन्द होने से बस स्टैण्डों पर छोटे व बड़े वाहन खड़े हैं।