नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में गुरुवार की सुबह एक बड़ा ट्रेन हादसा होने से टल गया। दरअसल यहां गोधरा और रतलाम के बीच बने रेलवे क्रॉसिंग पर एक ट्रक ने त्रिवेंद्रम राजधानी एक्सप्रेस को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में ट्रक के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि हादसे में ट्रेन में बैठे यात्रियों के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
#UPDATE: The truck driver died after he rammed into a manned level crossing between Godhra & Ratlam and hit Trivandrum Rajdhani train at 6:44 am today. Two coaches were derailed. No injuries reported to any passenger. #MadhyaPradesh pic.twitter.com/mWWcgnW3Gy
— ANI (@ANI) October 18, 2018
जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार से जा रहा ट्रक रेलवे फाटक तोड़ते हुए राजधानी एक्सप्रेस (12431) से सुबह करीब पौने सात बजे टकराया। हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गयी। इसके साथ ही, यात्री रेलगाड़ी के दो कोच (B-7 और B-8) पटरी से उतर गये। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक के ड्राइवर कैबिन के परखच्चे उड़ गये। वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ रेल अधिकारियों का दल दुर्घटना राहत ट्रेन और चिकित्सा राहत ट्रेन के साथ मौके पर पहुंच गया। हादसे से प्रभावित रेल यातायात को जल्द से जल्द बहाल करने की कोशिश की जा रही है। इस घटना से संबंधित रेल खंड पर अब तक करीब पांच रेलगाड़ियों की आवा-जाही प्रभावित हुई है। हादसे के बाद जिन दो कोचों को नुकसान पहुंचा है उसके यात्रियों को दूसरे कोच में शिफ्ट कर दिया गया और दोनों कोच को घटनास्थल पर ही छोड़कर राजधानी एक्सप्रेस को रवाना कर दिया गया। फिलहाल घटनास्थल पर मौजूद ट्रेन के दोनों डिब्बों को हटाने का काम जारी है।