बारिश से उफान पर नदियां, पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन, अलर्ट जारी

Please Share

देहरादून: मौसम विभाग की चेतावनी सही साबित हुई। उत्तराखंड में मानसून की भारी बारिश ने लोगों को उमस से राहत तो दी, लेकिन कई स्थानों पर जलभराव से सड़कें पानी-पानी हो गई। पहाड़ी क्षेत्रों में कई जगह भूस्खलन से मलबा सड़कों पर आ गया। कई जगह खेत और सड़क बह गई। लगातार हो रही भारी बारिश से नदियों के जलस्तर में भी भारी इजाफा हुआ है। हालांकि, चारधाम यात्रा मार्ग सुचारु हैं।

वहीँ मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार आगामी 48 घंटे तक देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, हरिद्वार, टिहरी व ऊधमसिंह नगर जिलों में भी भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए जिला प्रशासन को एहतियात बरतने की सलाह दी है।

You May Also Like