देहरादून: प्रदेश में मंगलवार को हुई बारिश से कहीं गर्मी से राहत मिली तो कहीं आफत बनी। इसके साथ ही तेज हवाओं ने भी कई जगह कहर बरपाया। प्रदेश के कई क्षेत्रों में मानसून की पहली बारिश से ही गदेरे उफान पर आ गए। वहीं कोटद्वार कौड़िया में बारिश के बाद पानी में फैले करंट की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई। इससे क्षेत्र में मातम छा गया। मृतकों की पहचान रंजीत (30 वर्ष) पुत्र बलबीर, अरुण (28 वर्ष) पुत्र महाराज और शकुन (23 वर्ष) पुत्र गुलशन के रूप में हुई है। रंजीत एक बैंक में कर्मी था, वहीं अरुण बीईएल में सफाई कर्मी था, जबकि शकुन नगर निगम के ट्रेचिंग ग्राउंड में कूड़ा छटनी का काम करता था।
जानकारी के मुताबिक, कई घरों में बरसात का पानी भर गया। लोगों के घरों में लाखों का सामान नष्ट हो गया है। सूचना मिलने पर प्रशासन की टीमें भी मौके पर पहुंची। देहरादून में भी कई जगह पर बारिश से जलभराव हो गया। ऋषिकेश से उत्तरकाशी मार्ग हिंडोलाखाल में मलबा आने से बंद हो गया। जिसके बाद रास्ते को केवल हल्के वाहनों के लिए खोला गया। वहीं मलबा आने से बदरीनाथ हाईवे भी बंद है।