रुद्रप्रयाग: केदारघाटी में शुक्रवार दोपहर से तेज़ बारिश शुरू हो गई है, बारिश से घाटी में ठंड बढ़ गई है। वहीँ यात्रा से पहले ही इस एक बारिश से घाटी की संचार व्यवस्था लड़खड़ा गई है। घाटी में अधिकतर नेटवर्कों ने कार्य करना बंद कर दिया है। इसके अलावा घाटी के एटीएम भी कैशलेस हो गये हैं। संचार व्यवस्था व एटीएम कैशलेस होने के चलते यहां लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही इससे आने वाले तीर्थयात्रियों को भी कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इस तरह यात्रा की तैयारियों को लेकर बड़े-बड़े दावे करने वाले शासन-प्रशासन की पोल यात्रा शुरू होने से पहले ही खुल गई है। जबकि, एक दिन बाद ही केदारनाथ के कपाट खुल रहे हैं।