पिथौरागढ़: ज़िले में इस बार हुई रिकॉर्ड बर्फबारी ने उच्च हिमालयी क्षेत्र में बसे नामिक गांव को शेष दुनिया से अलग-थलग कर दिया है। गांव को तहसील मुख्यालय से जोड़ने वाले सभी पैदल मार्ग बर्फ से ढक गए हैं। जिसके चलते गाँव मे रसद आपूर्ति बाधित हो गयी है। साथ ही गाँव मे लोग बिजली-पानी को भी मोहताज हो गये है।
बिर्थी से नामिक जाने वाला रास्ता बर्फबारी के कारण कई जगह बंद है। 27 किमी लंबे इस पैदल मार्ग में शेरधार, धारापानी, थाला ग्वार आदि स्थानों में बर्फ है। वही लगातार बर्फबारी से मुनस्यारी कलामुनि मार्ग भी बंद हैं, जिसे प्रशासन द्वारा खोला जा रहा हैं।