चमोली: विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल औली की वादियां बर्फबारी से लबालब हो गई हैं। यहां के खूबसूरत नजारे देखते ही बन रहे हैं।कल देर रात यहां अच्छी बर्फबारी हुई। जिससे यहां दो फीट तक बर्फ जमा हो गई है। बर्फबारी की खबर सुनते ही यहां पर्यटकों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है।वहीं खास बात ये है कि बर्फ से लकदक औली में 31 दिसंबर के जश्न के लिए पर्यटकों की बुकिंग फुल हो चुकी है। वहां पर जीएमवीएन के गेस्ट हाउस और हट सभी 20 दिसंबर से पांच जनवरी तक बुक हैं। पिछले कुछ वर्षों से औली में बर्फबारी देर से हो रही थी, लेकिन इस साल नवंबर के अंत में ही वहां पर कई फीट बर्फ पड़ गई।