श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ लगातार जारी है। सेना और सुरक्षाबलों की इस मुठभेड़ में सेना ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि बांदीपोरा के हाजिन में कुछ आतंकी छुपे हुए हैं। पुलिस ने सेना के जवानों के साथ इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। खुद को घिरता देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया। दोनों ओर से फायरिंग की जा रही है। अभी सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है जबकि दो आतंकी अभी भी फायरिंग कर रहे हैं। फायरिंग से अंदाजा लगाया जा रहा है कि आतंकी दो से तीन की संख्या में हो सकते हैं। आतंकी लगातार सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर रहे हैं।
बता दें कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया था जबकि इसके कुछ ही घण्टों बाद बुधवार दोपहर हुए आतंकी हमले में चार पुलिसकर्मी भी शहीद हो गए थे। हमला करने वाले आतंकी कौन हैं, अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। दक्षिण-कश्मीर के शोपियां में बुधवार को आतंकियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए। हमले के बाद आतंकी तीन पुलिसकर्मियों की राइफलें लेकर भागने में कामयाब रहे। फिलहाल, किसी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।