अल्मोड़ा: जिले में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। यहां आए दिन बंदरों के हमलों से कई लोग घायल हो चुके हैं। पिछले एक माह में बंदरों ने लगभग 28 लोगों पर हमला किया है। ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन से इन बंदरों से निजात दिलाने की मांग की है।
वहीं कटखने बंदरों से निजात दिलाने के लिए नगर पालिका ने मथुरा से बंदर पकड़ने की टीम बुलाई है, जिन्होंने शनिवार को नगर के एडम्स इंटर कॉलेज के पास पिंजरा लगाकर बंदरों को पकड़ने की कार्यवाही शुरू की। इस दौरान टीम ने पहले चरण में लगभग 22 बंदरों को पकड़कर वन विभाग के सुपूर्द किया। वन विभाग में बंदरों के बंध्याकरण की कार्यवाही की जा रही है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने बताया कि, मथुरा से चार सदस्यीय टीम को बंदर पकड़ने के लिए बुलाया गया है। नगर में बंदरों के आतंक से निजात दिलाने के लिए बंदरों को पकड़ने का अभियान आगामी दस दिनों तक चलेगा। जिसके बाद इन बंदरों का बंध्याकरण कर इन्हें दूर के जंगलों में छोड़ा जाएगा।