देहरादून: आज राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कारगी में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ। कार्यक्रम के तहत ”बेटी के बीच” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एसडीएम सदर, श्री कमलेश मेहता द्वारा बालिकाओं को उनके भविष्य से संबंधित प्रश्नों का जवाब अनौपचारिक संवाद करते हुए दिया गया,
इसमें बालिकाओं ने एसडीएम से अपने लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कुछ टिप्स प्राप्त किए, एसडीएम बालिकाओं के प्रश्नों का जवाब सहजता के साथ दिया। इसके अलावा बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती क्षमा बहुगुणा द्वारा विभागीय योजनाओं और कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह की को रोकने की जानकारी दी। महिला शक्ति केंद्र के द्वारा बालिकाओं को योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में, आने वाली दिक्कतों के संबंध में चर्चा की गई। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती हेमंती नौटियाल, राजकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय कार्य की प्रभारी श्रीमती रत्नेश्वरी शाह, बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती क्षमा बहुगुणा, वन स्टॉप सेंटर से रेखा भंडारी , महिला शक्ति केंद्र से महिला कल्याण अधिकारी सरोज ध्यानी और विद्यालय की अध्यापिकाए मौजूद रही।