देहरादून: दून के एक निजी स्कूल में उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य पर अपनी पॉवर का रॉब दिखने का मामला सामने आया है। मामले में स्कूल प्रशासन ने इसकी शिकायत क्लेमेंनटाउन थाने में दर्ज कराई है.
मामले के अनुसार, सेंट पैट्रिक अकेडमी ने आयोग के सदस्य शैलेन्द्र शेखर पर आरोप लगाया है कि, वह मंगलवार को किसी बच्चे के एडमिशन के सिलसिले में स्कूल आये। इस दौरान उन्होंने स्कूल के गार्ड के साथ ही स्टाफ एवं प्रिंसिपल से गलत तरीके से बात की। उन पर आरोप लगा है कि, उन्होंने अपनी पॉवर की धोंस दिखाकर एडमिशन करने को कहा, लेकिन जब प्रिन्सिपल ने स्कूल में सीट उबलब्ध नहीं होने के चलते एडमिशन से मना किया तो वह प्रिन्सिपल से भी गलत तरीके से पेश आये।
वहीँ मामले में थानाध्र्क्ष क्लेमनटाउन ने बताया कि, मामले में शिकायत आई है, जिसकी अब जाँच की जा रही है। इसके अलावा बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष योगेंद्र खंडूड़ी ने कहा कि अपने निजी कार्य के लिए किसी भी सदस्य को आयोग का नाम प्रयोग करने की अनुमति नहीं है और इसका उलंघन करने वालों के खिलाफ जाँच कर दोषी होने पर कार्यवाही की जाएगी।