नई दिल्ली : देशभर में चल रही किसानों की हड़ताल का आज चौथा दिन है। 10 दिवसीय हड़ताल को लेकर किसानों का गुस्सा सरकार के खिलाफ बढ़ता जा रहा है। किसानों का कहना है कि जबतक सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है, तबतक उनका आंदोलन जारी रहेगा। बता दें कि किसान सब्जियों के न्यूनतम मूल्य, समर्थन मूल्य और न्यूनतम आय समेत कई मुद्दों को लेकर आंदोलन कर रहे है।
किसानों के इस आंदोलन से आम लोगों की जिंदगी पर खासा असर पड़ता दिख रहा है। आंदोलन की वजह से मंडियों में लगातार सब्जियों, फल और दूध के दाम बढ़ते जा रहे है। देशभर के किसान फल, सब्जी और दूध को सड़कों पर फेंककर सरकार के खिलाफ अपना विरोध जता रहे है। साथ ही मंडियों में सब्जी, फल औऱ दूध की सप्लाई बंद होने से लोगों के साथ साथ व्यापारियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं किसानों का कहना है कि अगर सरकार जल्द उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है तो उनका ये आंदोलन और उग्र हो जाएगा।