बागेश्वर से दीपक जोशी की रिपोर्ट;
बागेश्वर 10 सितम्बर, 2021: भारत रत्न पंडित गोविन्द बल्लभ पन्त की 134वीं जयन्ती को कोरोना संक्रमण के कारण जनपद में सादगी के साथ मनाई गयी। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग तिराहे एवं चौक बाजार में पन्त पार्क में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत बसन्ती देव, विधायक चन्दन राम दास, अध्यक्ष नगरपालिका सुरेश खेतवाल, जिलाधिकारी विनीत कुमार ने पंडित गोविन्द बल्लभ पन्त की मूर्ति पर पुष्प अर्पित करते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
जिलाधिकारी ने भारत रत्न पंडित गोविन्द बल्लभ पन्त के जीवन परिचय के संबंध में कहा कि पन्त जी त्याग, संघर्ष एवं बलिदान की प्रतिमूर्ति के साथ-साथ एक अच्छे प्रशासक, कर्तव्यपरायण एवं समाज सेवा के लिए समर्पित थे। उनका जीवन वर्तमान तथा आगे आने वाली पीढ़ी के लिए सदा प्रेरणा दायक रहेगा तथा हमें उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारते हुए प्रगतिशील समाज के लिए सभी को एकजूट होकर कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आज हम उत्तराखण्ड के महान सपूत, भारत रत्न पण्डित गोविन्द बल्लभ पन्त का 134वां जन्म दिवस समारोह मनाने के लिए एकत्रित हुए हैं। यह एक गौरवपूर्ण अनुभूति है कि अल्मोड़ा जनपद के एक छोटे से गॉव में महान पुरूष ने जन्म लिया और अपनी ख्याति न केवल भारत देश में, अपितु पूरे विश्व में फैलाई। उन्होंने कहा कि “पंडित गोविन्द बल्लभ पन्त का अपना एक अद्वितीय स्थान था। उनका देश की आजादी व राष्ट्र निर्माण में जो योगदान रहा है, उसे भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कठिनाइयों की परवाह न कर, हमेशा समर्पण भाव से कार्य किया। हमें उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए तथा कठिनाइयों एवं संर्घष से ही लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। वे समाज के प्रति सदैव संवेदनशील रहे तथा कुलीबेगार प्रथा एवं जमीदारी प्रथा को समाप्त किया है।” उन्होंने कहा कि “आने वाली पीढी को उनके जीवन परिचय को जानने की कोशिश करनी चाहिए और उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। हम सबकों अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक निष्पक्ष रूप में करते हुए समाज के अन्तिम व्यक्ति को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए प्रयास करना चाहिए। यही हम सबकी भारत रत्न पंडित गोविन्द बल्लभ पन्त की जयन्ती पर उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।”
यह भी पढ़ें: Big News Chardham Yatra: पवित्र चार धाम खुलने की संभावना! नैनीताल हाई कोर्ट ने आज दिए यह निर्देश
अध्यक्ष जिला पंचायत बसंती देव ने पंडित गोविन्द बल्लभ पन्त के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “वह एक महान नेता एवं कुशल प्रकाशक के साथ एक समाजसेवी थे जिन्होंने विषम परीस्थितियों में समाज के हर वर्ग के लिए कार्य किया है। हमें उनसे प्रेरणा लेते हुए समाज सेवा के लिए कार्य करें। हम सभी को अपने कर्तव्यों का निर्वहन निष्ठा एवं ईमानदारी से करते हुए जिस क्षेत्र में भी कार्य कर रहे है, उस क्षेत्र में अपना पूर्ण योगदान देते हुए निष्ठा के साथ कार्य करें तथा प्रदेश एवं जनपद के विकास के लिए अपना पूर्ण सहयोग दें।”
क्षेत्रीय विधायक चन्दन राम दास ने पंडित गोविन्द बल्लभ पन्त के जीवन परिचय पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उन्हें एक कुशल प्रशासक के साथ अच्छे राजनैतिक व विकास पुरूष बताया। उन्होंने कहा कि “आज हमें उनके बताये मार्ग पर चल कर प्रदेश के विकास एवं प्रगति के लिए संकल्पित होकर कार्य करना होगा। जनपद में विकास के कार्य निरंतर किये जा रहे है। उनकी विधानसभा क्षेत्र में 215 ग्राम पंचायतें है जिसमें 213 ग्राम पंचायतों को सड़क मार्ग से जोड़ दिया गया है। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जनपद में सभी को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए कार्य किया जा रहा है तथा जनपद में 150 करोड़ की लागत से कई महत्वपूर्ण पेयजल योजनायें स्वीकृत की गयी है, जिससे सभी जनपदवासियों को पेयजल की समस्या नहीं होगी, जिसके लिये कई बड़ी पेयजल योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है।”
वहीँ नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल, कार्यक्रम के संयोजक गोविन्द सिंह भण्डारी, नरेन्द्र खेतवाल आदि द्वारा भी पंडित गोविन्द बल्लभ पन्त के जीवन पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा तहसील परिसर बागेश्वर में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर सूचना विभाग में पंजीकृत सांस्कृतिक टीम द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गये।
यह भी पढ़ें: VIDEO Uttarakhand: रुद्रप्रयाग जनपद में बादल फटने से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर आया मलबा, कई वाहन चपेट में
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख पुष्पा देवी, मुख्य विकास अधिकारी डी.डी. पन्त, जिला विकास अधिकारी के.एन.तिवारी, पुलिस उपाधीक्षक विपिन चन्द्र पंत, उपजिलाधिकारी जयवर्द्धन शर्मा, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. उदय शंकर, मुख्य कृषि अधिकारी वीपी मौर्य, जिला उद्यान अधिकारी आर के सिंह, अधि. नगरपालिका राजदेव जायसी, तहसीलदार नवाजिश खलीक, नायब तहसीलदार दीपिका आर्या, रणजीत सिंह बोरा, इन्द्र सिंह परिहार, दिलिप खेतवाल, बाला दत्त तिवारी, अध्यक्ष व्यापर मण्डल हरीश सोनी, संजय शाह जगाती, अध्यक्ष प्रेस क्लब चन्दन सिंह परिहार, वृक्ष प्रेमी किशन सिंह मलड़ा जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय जनता सहित अन्य विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारी मौजूद थे।
जिला कार्यालय में अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल एवं उप जिलाधिकारी कपकोट प्रमोद कुमार सहित जिला कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा पंडित गोविन्द बल्लभ पन्त चित्र पर पुष्प अर्पित किये गये। इसके अतिरिक्त जनपद के सभी कार्यालयों में भी जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा पंडित गोविन्द बल्लभ पन्त के जयंती पर कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये।