बागेश्वर: आपदा ग्रस्त इलाकों का स्थानीय विधायक ने निरीक्षण कर बाँटी सहायता धनराशि

Please Share
नरेन्द्र सिंह बिष्ट की रिपोर्ट;
बागेश्वर: विधानसभा क्षेत्र कपकोट में हो रही लगातार भारी बारिश व अतिवृष्टि से तहसील दुगनाकुरी क्षेत्र के बैकोडी में भारी भूस्खलन से क्षत्रिग्रस्त आवासीय मकानों, श्री नर्सिंग बूबू मंदिर, मोटर मार्ग, पेयजल लाइन व विभिन्न आपदा ग्रस्त स्थानों का स्थानीय विधायक सुरेश गढ़िया व कपकोट ब्लॉक प्रमुख गोविन्द दानू ने सयुक्तरूप से स्थलीय निरीक्षण कर आपदा से हुए नुक़सान का ज़ायजा लिया।
आपदा ग्रस्त क्षेत्रों के स्थलीय निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को भारी वर्षा व भूस्खलन से क्षेत्र में हुई क्षति व नुकसान के तत्काल आगणन तैयार करने के निर्देश दिए। वहीँ इस दौरान 2 पीड़ित परिवारों को 2 लाख 26 हजार रुपये (जिनके पूर्ण रूप से मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे) व 4 पीड़ित परिवारों को 26 हजार रुपये (जिनके आंशिक रूप से मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे) की आर्थिक सहायता प्रदान की। साथ ही पीड़ित परिवारों को दैनिक उपयोग के राहत सामग्री वितरित किया।
विधायक सुरेश गढ़िया ने कहा है कि समस्त क्षेत्रवासियों के निवेदन है कि आपदाकाल के समय में संयम से कार्य करें एवं अनावश्यक रूप से आवाजाही से बचे। वर्तमान में सभी नदी और नाले उफान पर हैं, पहाड़ी रास्तों पर भूस्खलन हो रहा है। किसी भी आपदा की स्थिति में आमजन की सुरक्षा, बचाव और राहत के लिए सभी प्रबंध करने और आपदा प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

You May Also Like