बागेश्वर: कुमाऊं की काशी के नाम से विश्व विख्यात बाबा बागनाथ नगरी बागेश्वर में सबसे प्राचीन उत्तरायणी कौथिग की धूम है। इस मेले का का लोग जमकर लुत्फ़ ले रहे हैं। उत्तरायणी कौथिग में बीती रात उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध लोकगायक गजेंद्र राणा ने अपने गीतों से समां बाँधा तो वहीं पहाड़ी कॉमिडियन गणेश भट्ट ने जमकर गुदगुदाया। लोकगायक गजेंद्र राणा और लोकगायिका दीपा नागरकोटी के लोकगीतों में दर्शक जमकर झूमे। वहीँ कमीडियन गणेश भट्ट ने बॉलीवुड कलाकारों की पहाड़ी स्टाईल में मिमिक्री कर दर्शको को हंसने पर मजबूर कर दिया।