बागेश्वर: जिले में बागेश्वर, कपकोट ,गरुड़ ब्लॉकों में लंबे समय से सिंचाई नहरें क्षतिग्रस्त है। जिससे किसानों की फसलें बर्बाद होती जा रही है। किसानों को धान की रोपाई के लिए पानी की आवश्कता है, लेकिन नहरें सूखी पड़ी हैं। किसानों द्वारा कई बार विभाग को सूचित किया जा चुका है, लेकिन विभाग द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
किसानों का कहना है कि पानी की कमी के चलते उनकी फसलें खराब हो रही है। उन्होंने बताया कि कई बार विभाग से सिंचाई नहरें ठीक कराने और नहरों द्वारा खेतों में पानी देने की मांग की गई लेकिन विभाग द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। वहीं गुस्साएं ग्रामीणों ने अब विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर विभाग द्वारा जल्द सिंचाई नहरों को ठीक कर पानी नहीं छोड़ा गया तो वो इसके खिलाफ उग्र आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे। वहीं इस पूरे मामले को लेकर अधिशाषी अभियंता सिंचाई विभाग का कहना है कि नदियों में सिल्ट होने की वजह से जिले की कई नहरे इस समय बंद है, जिन्हें जल्द ही ठीक दिया जाएगा। साथ ही क्षतिग्रस्त नहरों को भी जल्द सही करवाया जाएगा।