बागेश्वर: जिले में हिल पेट्रोल यूनिट लाॅंच कर दी गयी है। यूनिट शहर की यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करेगी साथ ही अपराधिक गतिविधियों पर भी नजर रखेगी। साथ ही वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करवायेंगे। सीईओ बागेश्वर इस यूनिट की मोनेटरिंग करेंगे।
बागेश्वर जिला मुख्यालय में हिल पेट्रोल यूनिट ने पूरी तरह से काम करना शुरू कर दिया है। यूनिट ने दो दर्जन से अधिक जगहों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुये कई वाहनों पर जुर्माना लगाया है। यूनिट को लेकर कई जगहों पर झड़प की खबरें भी आने लगी हैं। हालांकि अधिकांश जगहों पर यूनिट के कार्यों को सराहा जा रहा है। यूनिट ने बागेश्वर के मंडलसेरा, भागीरथी रोड, आरे बाइपास सहित तमाम जगहों पर छापेमारी की। अब तक क़रीब 150 से ऊपर चालान हो चुके हैं।
यूनिट को लेकर पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि, यूनिट बेहतर तरीके से काम कर रही है। हिल पेट्रोल यूनिट यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करेगी। साथ ही आपराधिक गतिविधियों को रोकने में भी मदद करेगी। उन्होंने बताया कि यूनिट को लेकर अगर कोई शिकायत मिलेगी तो पूरी जांच के बाद कड़ी कार्यवाही की जायेगी।