बागेश्वर: आगामी नगर पालिका और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बसपा प्रदेश सचिव ने तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान प्रदेश सचिव ने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में बसपा के जनाधार को बढ़ाने को लेकर चर्चा की गई। बसपा के लोकसभा कोर्डिनेटर का कहना है कि, पार्टी को जमीनी रूप से परिपक्व करने के लिये और जनाधार को बढ़ाने के लिये बूथ स्तर से कार्यक्रम चल रहा है।
वहीं प्रदेश सचिव बसन्त कुमार का कहना है कि, राष्ट्रीय पार्टीयों के छलावे से पहाड़ की जनता दुखी है। उन्होंने कहा कि, जिस उम्मीद से प्रदेश व केंद्र की सरकार को जनाधार दिया गया था, उस उम्मीद पर वर्तमान सरकार कार्य कर करने में विफल साबित हुई है। वहीं पलिका चुनावों की तैयारियों पर बसन्त कुमार का कहना है कि, जितने भी आवेदकों के नाम आ रहे हैं, उन्हें प्रदेश स्तर पर भेजा जा रहा है और जिसको भी पार्टी उम्मीदवार बनाएगी, उसी के साथ पूरी पार्टी खडी होगी।