बागेश्वर: जिले के जंगल लगातार आग से धधक रहे हैं। बागेश्वर के अलग-अलग इक्कीस जगहों के जंगलों में आग लगी हुई है। जिले में खाबड़ोली, कुलाऊ, पुंजर, हड़बाड़, पालड़ी, शिखरकोट लेटी और धुराफ़ाट सहित इक्कीस क्षेत्र के जंगल आग से धधक रहे हैं। चीड़ के जल रहे जंगलों से भारी मात्रा में धुआं निकल रहा है, जो दिन में भी अँधेरा कर रहा है।
धुएं से लोगों को कई परेशानियां हो रही हैं। बागेश्वर के सभी अस्पतालों में स्किन रोग व श्वांस संबंधी मरीजों की भीड़ देखने को मिल रही है। जंगलों में आग की घटनाओं के मामले में प्रदेश के अन्य जिलों के मुकाबले बागेश्वर में सबसे ज्यादा घटनाएं हो रही हैं। अब तक आग की घटनाओं से कई वन जलकर खाख हो चुके हैं। वहीँ अभी भी आग से लगातार बागेश्वर के गरुड़ व कपकोट के जंगलों में तबाही जारी है।
बैजनाथ अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि, इस बीच और समय की अपेक्षा अधिक मरीज आ रहे हैं, जिसमे श्वांस, दमा व स्किन सम्बन्धी बीमारियां हुई हैं।