बागेश्वर में आदमखोर गुलदार का सबसे अधिक आतंक, विभाग की बढ़ी मुश्किलें

Please Share
बागेश्वर: जिले में आदमखोर गुलदारों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस साल बागेश्वर जिला सबसे अधिक गुलदारों के अटैक व घटनाओ वाला जिला बन चुका है। आदमखोर गुलदारों ने वर्ष 2018  में अब तक 6 मासूमों को अपना निवाला बनाया है। हालाँकि जनता के आक्रोश से वन विभाग ने गुलदार को आदमखोर घोषित कर मशूहर शिकारी लखपत सिंह रावत एवं जॉय हुकिल को बागेश्वर बुलवाकर कर रणनीति बनाई। जिसमे कुछ हद तक विभाग सफ़ल भी हुआ।
एक गुलदार पिंजरे में कैद हुआ, तो वहीँ दो गुलदारों को अलग-अलग माह में मार गिराया गया। बागेश्वर शहर के बाद अब शिकारी गरूर ब्लॉक के वज्यूला, हरिनगरी, कुलाऊँ, सलखनयारी इलाको में आदमखोर गुलदारों की तलाश में सर्च ऑप्रेशन शुरू कर दिया गया है।
आदमखोर का सर्च ऑपरेशन अब चौथे आदमखोर को पकड़ने व मारने के लिए शिकारी बागेश्वर जिले के वज्यूला क्षेत्र में पहुंच चुके हैँ। वज्यूला क्षेत्र में  शिकारी जॉय हुकिल अपनी टीम के साथ सर्च ऑपरेशन में जुट गई है।

वहीँ शिकारी जॉय हुकिल का कहना है कि, इस क्षेत्र में गुलदारों की संख्या अधिक होने से आदमखोर की पहचान कर पाना मुश्किल हो रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि वन विभाग द्वारा गुलदार को पकड़ने के लिए जगह-जगह पिंजरे लगाए गए हैं।

You May Also Like