बागेश्वर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 20 जनवरी को दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में देशभर के चुनिंदा मेधावी छात्र-छात्राओं से चर्चा करेंगे। चर्चा के लिये मेधावी छात्र-छात्राओं की टीम में बागेश्वर जनपद की एकमात्र छात्रा गुंजन भी शामिल होंगी।
केन्द्रीय विद्यालय बागेश्वर की मेधावी छात्रा गुंजन टम्टा आगामी 20 जनवरी 2020 को दिल्ली में पीएम से रूबरू होंगी। इस दौरान प्रधानमंत्री देशभर से आये चुनिंदा मेधावी छात्र-छात्रओं के साथ परीक्षा की तैयारियों पर चर्चा करेंगे। गुंजन का चयन महिला सुरक्षा विषय पर आधारित एक निबंध प्रतियोगिता में सफल होने के बाद हुआ है।
केन्द्रीय विद्यालय बागेश्वर में कक्षा नौ की छात्रा गुंजन टम्टा ने बताया कि प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान वे महिलाओं की सुरक्षा पर नया कानून बनाने की मांग करेंगी। तीन भाई बहनों में सबसे बड़ी गुंजन प्रधानमंत्री के द्वारा भेजे गये आमंत्रण को लेकर बेहद उत्साहित हैं। गुंजन ने ये भी बताया कि वह आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहतीं हैं।
प्रधानमंत्री के साथ चर्चा के लिये गुंजन के चयन पर उनकी मां सुशीला टम्टा और पिता अर्जुन टम्टा बेहद उत्साहित हैं। गुंजन की मां सुशीला टम्टा ने बताया कि वे अपनी बेटी को पूरी शिक्षा देंगी और आगे भी जिस क्षेत्र में जाना चाहेगी परिवार उसकी पूरी मदद करेगा। उधर, गुंजन के चयन पर केन्द्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्ण गोपाल ने भी खुशी जताई है। उन्होंने बताया कि गुंजन बेहद शांत और मेधावी छात्रा है। प्रधानमंत्री के साथ परीक्षाओं पर चर्चा के लिये देशभर से उनका चयन होना विद्यालय के लिये भी गौरव की बात है।