निवेशकों के लाखों रूपये हड़पने के आरोप के बाद बागेश्वर अनंत निधि काॅपरेटिव सोसायटी कार्यालय पिछले दो सप्ताह से बंद पड़ा था। आज जैसे ही लोगों को सोसायटी का कार्यालय खुले होने की भनक लगी तो निवेशक कार्यालय में धमक गये। निवेशकों ने बताया कि सोसायटी लंबे समय से उनकी धनराशि का भुगतान नहीं कर रही है। उनके लाखों रूपये जमाकर उन पैसे पर कंपनी कुंडली मारकर बैठी हुई है। निवेशकों का आरोप है कि सोसायटी ने अधिक व्याज का लालच देकर उनसे पैसा जमा करवाया जिसे अब पूरा होने के बाद भी वापस नहीं किया जा रहा है। अपनी जमा धनराशि को लौटाने की मांग को लेकर निवेशकों ने सोसायटी कार्यालय में जमकर हंगामा काटा। निवेशकों के हंगामे को देखते हुये पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने निवेशकों के बीच से सोसायटी के चेयरमैन को छुड़ाकर कोतवाली ले आयी। जहां माच्युरटी प्लान के निवासको को 20 दिन के अंदर निवेशकों के पैसे वापस दिलाने के लिखित आश्वासन पर उसे छोड़ दिया गया। ऐसा नहीं करने पर कोतवाली में पहले से दर्ज मुक़दमे के आधार पर अध्यक्ष पर क़ानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
निवेशकों ने घंटों तक किया हंगामा, मैनेजर को बनाया बंधक
बागेश्वर: उत्तर प्रदेश की एक विवादित अनंतनिधि काॅपरेटिव सोसायटी के चेयरमैन के बागेश्वर पहुंचने की भनक के बाद दर्जनों निवेशक सोसायटी कार्यालय में आ धमके। निवेशकों ने करीब चार घंटे तक जमकर हंगामा किया साथ ही मैनेजर को भी बंधक बनाया और सोसायटी में उनका जमा पैसा लौटाने की मांग की। कोतवाली पुलिस के पहुंचने पर मामला थोड़ा शांत हुआ। बाद में हंगामा बढ़ता देख कोतवाली पुलिस सोसायटी के चेयरमैन को कोतवाली ले आयी जहां लिखित आश्वासन के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।