बागेश्वर: जिला मुख्यालय के बागनाथ मन्दिर से नुमाइस मैदान को जोडने के लिये जनता की बहुत पुरानी मांग को क्षेत्रीय विधायक चन्दन रामदास ने भूमि पूजन कर हरी झडी दिखायी। इस दौरान विधायक ने कहा कि, मुख्यमंत्री ने इस बार विधायकों के लिये खजाने के द्वार खोलते हुये, हर विधायक के विधायक निधि में 10 करोड़ तक की धनराशी सडकों और पुलों के लिये दी है।
उन्होंने कहा कि, मेरी पहली प्राथमिकता बागनाथ मन्दिर से नुमाइस मैदान को जोडने वाले पुल की है। क्योंकि यह जनता की बहुत पुरानी मांग है। पुल की लागत 3 करोड 17 लाख रूपये है, और राशी स्वीकृत के साथ ही टेन्डर भी आवंटित कर दिए गये हैं। मुख्यमंत्री ने पूर्व मे इसका शिलान्यास कर दिया है। इसी माह से पुल का कार्य सुचारू रूप से शुरू हो जायेगा। कार्य शुरू होने पूर्व इसका भूमि पूजन किया गया है। अब तक पुल निर्माण न होने से नुमाइस मैदान के लोगो को पूरे बाजार का चक्कर लगाकर नदी के दूसरी ओर जाना पडता था। और साथ ही हर वर्ष अस्थायी रूप से 5 से 8 लाख रूपये का पुल बनाना पड़ता था, इस तरह इतने लाख का नुकसान होता था। विधायक ने कहा कि साल भर के अन्दर पुल का निर्माण कर जनता को समर्पित कर दिया जायेगा।