Bageshwar: अत्यंत दु:खद, शामा रमाडी़ रोड में एक कार गिरने से चार लोगों की घटनास्थल में दर्दनाक मौत, दो घायल

Please Share
दीपक जोशी की रिपोर्ट;
बागेश्वर (Bageshwar): कपकोट विधानसभा के रमाडी नामक क्षेत्र में देर शांम बडा सडक हादस हो गया। हादसे में चार लोगों के मौत हुई है तथा दो लोग बुरी तरह घायल बताए जा रहे हैं। दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीआरफ की टीम मौके पर पहुंचीं, जहाँ धायलों को त्वरित रेस्क्यू कर जिला अस्पताल भेजा गया।

Bageshwar: अत्यंत दु:खद, शामा रमाडी़ रोड में एक कार गिरने से चार लोगों की घटनास्थल में दर्दनाक मौत, दो घायल 2 Hello Uttarakhand News »

 

बता दें कि कार सड़क से करीब 50 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। कार में छह लोग सवार थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे में एक पुरुष और तीन महिलाओं की मौत हुई है।

You May Also Like