बागेश्वर 13 अगस्त, 2024: बागेश्वर जिले में इस वर्ष चालू मानसूनकाल में भारी अतिवृष्टि से निजी औऱ सार्वजनिक परिसम्पत्तियों को काफी नुकसान हुआ है। प्रारंभिक आकलन में करीब 43 करोड़ का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है।
13अगस्त को जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने आपदा से क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग, सार्वजनिक परिसम्पत्तियों और अस्थापनाओं के निर्माण कार्यों को युद्ध स्तर किए जाने को लेकर शीघ्र स्टीमेट उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
वहीँ जिलाधिकारी ने विकास खंड कपकोट के अंर्तगत दूरस्थ गांवों को जोड़ने वाली बडेत-सौंग प्रधानमंत्री ग्राम सड़क मार्ग का निरीक्षण किया। किमी 1 और 3 पर क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग को ठीक किए जाने को लेकर जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आपदा से क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग के सुधारीकरण के लिए आगणन तैयार कर शासन को भेजा जाए, ताकि धन आवंटन के बाद सड़क मार्ग के पुनः निर्माण के कार्य किए जा सकें।