चमोली: बद्रीनाथ हाईवे के क्षतिग्रस्त होने के चलते कई यात्री बद्रीनाथ में ही फंस कर रह गये। लामबगड़ में शुक्रवार को भी बदरीनाथ हाईवे सुचारू नहीं हो पाया। यहाँ पैदल मार्ग भी पूरी तरह से ध्वस्त हो गया, जिससे पैदल आवाजाही भी नहीं हो पा रही है। लामबगड़ में बदरीनाथ हाईवे का करीब 300 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त है।
वहीँ अब प्रशासन बदरीनाथ में रोके गए करीब 400 यात्रियों को लामबगड़ में पैदल आवाजाही कराने की कोशिश में है। जबकि बदरीनाथ धाम जा रहे करीब दो हज़ार यात्री हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं। ये तीर्थयात्री जगह-जगह रोके गये हैं। बुधवार देर रात बारिश के दौरान लामबगड़ भूस्खलन क्षेत्र में भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर हाईवे पर आ गए, जिससे हाईवे खोलने का काम भी प्रभावित हो रहा है।