चमोली: बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ में भारी बोल्डर और मलबा आने से बंद पड़ा है। वहीँ पैदल मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गया। जिसके चलते श्रदालुओं को गोविंद घाट और पांडुकेश्वर में रोका गया है। यहां स्लाइड के ऊपर पड़ी दरार का आधा हिस्सा टूट गया। हालाँकि, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री यात्रा सुचारू है।
इससे पहले लामबगड़ में पांचवें दिन सोमवार को कुछ घंटे ही वाहनों की आवाजाही हो पाई। लेकिन चट्टान से भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर आने से शाम हाईवे दोबारा अवरुद्ध हो गया। हाईवे खुलने के बाद बदरीनाथ में फंसे 50 यात्रा वाहनों को उनके गंतव्य को भेज दिया गया, जबकि बदरीनाथ धाम की यात्रा पर जा रहे करीब 750 तीर्थयात्रियों को पांडुकेश्वर में ही रोक लिया गया। एनएच की जेसीबी मशीनों से मलबा और बोल्डर हटाने का काम जारी है।