देहरादून: हादसों का प्रदेश बनते जा रहे उत्तराखंड में एक और दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर तीर्थ यात्रियों की एक कार गहरी खाई में जा गिरी। कार के परखच्चे उड़ गए। जिससे मौके पर ही एक तीर्थ यात्री की मौत हो गई है।जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक हादसा हनुमान चट्टी के पास रगड़ बैंड पर यह हादसा हुआ है। यहां अनियंत्रित होकर कार 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में हरियाणा निवासी रविंद्र की मौत हो गई। दो घायलों मिलिंद और मुनेष को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ लाया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। एक अन्य घायल धीरज को बदरीनाथ में उपचार के बाद जोशीमठ स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य किया।
थाना प्रभारी सतेंद्र ने बताया कि मृतक का शव बदरीनाथ में रखा गया है। घटना के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है। घायलों और मृतक के परिजनों को
सूचित किया जा चुका है। उनके आने का इंतज़ार किया जा रहा है।