रुद्रप्रयाग/चमोली: शनिवार सुबह चमोली स्थित गौचर में आईटीबीपी के समीप यात्रियों से भरी एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें कई लोग घायल हो गये, बस में सवार सभी यात्री राजस्थान के रहने वाले हैं।
जानकारी के मुताबिक, 22 सीटर बस से राजस्थान निवासी यात्री केदार बाबा के दर्शन करके बद्री विशाल के दर्शन के लिए जा रहे थे। सुबह करीब 8 बजे ये बस आईटीबीपी गोचर के गेट नंबर 2 के समीप सामने से आ रहे ट्रक से भीड़ गई, जिससे बस अनियंत्रित होकर उसके बाद पेड़ से जा टकराई। जिसके बाद मौके पर पहुंचे आईटीबीपी के जवानों द्वारा रेस्क्यू कर घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए यूनिट हॉस्पिटल ले जाया गया। वहीँ गंभीर रूप से घायल हुए 7 यात्रियों को आईटीबीपी के वाहनों के जरिये रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल ले जाया गया। जहाँ से आटीबीपी के वाहनों के जरिये ही प्राथमिक उपचार के बाद श्रीनगर बेस अस्पताल रैफर किया गया। जिला अस्पताल में सीटी स्केन की सुविधा ना होने के कारण घायलों को रैफर किया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रक चालक ने इतनी शराब पी थी कि, वह अपने पैरों पर सही से खड़ा तक नहीं हो पा रहा था।