रुद्रप्रयाग: बद्रीनाथ के कपाट खुलने से पहले ही उत्तराखण्ड में चारधाम यात्रा का आगाज भी हो गया है। भगवान की तेल कलश यात्रा मंगलवार को रुद्रप्रयाग पहुंची, जहां श्रद्वालुओं ने भगवान के तेल कलश पात्र के दर्शन कर अपने आप को सौभाग्यशाली माना और यात्रा को अग्रिम पडाव के लिए रीति रिवाजों के साथ रवाना किया। भगवान बद्री विशाल की गाडू घडी तेल कलश यात्रा का दिन वैदिक काल से बसन्त पंचमी के दिन ही तय किया जाता है और फिर भगवान के कपाट खुलने की तिथि तय होने से पहले डिमरी महापंचायत द्वारा भगवान का पवित्र तेल नरेन्द्रनगर राजमहल से लाया जाता है, जो कि भगवान बद्रीनारायण को पहुंचता है। इस बार 30 अप्रैल को भगवान के कपाट खुल रहे हैं और इससे पहले सारी व्यवस्थाएं पूरी की जा रही हैं।
वहीं बद्रीनाथ व केदारनाथ के साथ ही गंगोत्री व यमुनोत्री के मुख्य मार्ग पर स्थित रुद्रप्रयाग के विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि, यात्रा को लेकर सरकार पूरी तरह से गम्भीर है और पूरा विश्व बिना किसी खौफ के यहां आ सकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि, सरकार का वादा है कि, तीर्थयात्री व पर्यटकों का पूरा ख्याल रखा जायेगा। इसके आलावा उन्होंने कहा कि, केन्द्र व प्रदेश सरकार मिलकर चारधाम यात्रा को सफल बनाने में जुटे हैं और विशेष तौर पर पीएम मोदी तो यात्रा को लेकर काफी आशान्वित हैं।